तस्वीरों में जानें, रियो ओलंपिक में भारत के लिए कैसा रहा छठा दिन
                                        
                                        
                                            लंदन ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों की जीत-हार का सिलसिला जारी है। जहां एक और कई खिलाड़ी भारत को पदक दिलाने की उम्मीदें बंधा रहे हैं वहीं कई भारतीय खिलाडि़यों के सपने टूट भी रहे हैं। (फोटो: एएफपी/पीटीआई)
- 
                                                लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने अपने पहले मैच में ब्राज़ील की लोहएयंनी विसेंट को मात दी। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने अपने पहले मैच में ब्राज़ील की लोहएयंनी विसेंट को मात दी।
- 
                                                पीवी सिंधू ने अपने पहले मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे सेटों में हराया। पीवी सिंधू ने अपने पहले मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे सेटों में हराया।
- 
                                                भारतीय बॉक्सर शिव थापा (56 किग्रा) पहले दौर के मुकाबले में चौथे वरीय क्यूबा के रोबेसी रॉमिरेज के खिलाफ शिकस्त के साथ रियो ओलंपिक से बाहर हो गए। भारतीय बॉक्सर शिव थापा (56 किग्रा) पहले दौर के मुकाबले में चौथे वरीय क्यूबा के रोबेसी रॉमिरेज के खिलाफ शिकस्त के साथ रियो ओलंपिक से बाहर हो गए।
- 
                                                भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रियो ओलम्पिक में अपने चौथे पूल मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रियो ओलम्पिक में अपने चौथे पूल मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी।
- 
                                                तीसरे क्वार्टर के अंतिम 8 मिनट में भारत ने मूव बनाया और पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन रुपिंदर पाल सिंह की हिट कामयाब नहीं रही। अंपायर ने उसे इसी शॉट पर दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी दे दिया, जिसे वीआर रघुनाथ ने गोल में बदलकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर के अंतिम 8 मिनट में भारत ने मूव बनाया और पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन रुपिंदर पाल सिंह की हिट कामयाब नहीं रही। अंपायर ने उसे इसी शॉट पर दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी दे दिया, जिसे वीआर रघुनाथ ने गोल में बदलकर मुकाबला 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
- 
                                                भारत को पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम इनमें से एक भी मौका नहीं भुना पाई। भारत को पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम इनमें से एक भी मौका नहीं भुना पाई।
- 
                                                भारत और नीदरलैंड के बीच मैच में आखिरी कुछ क्षणों में काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। भारत और नीदरलैंड के बीच मैच में आखिरी कुछ क्षणों में काफी रोमांचक खेल देखने को मिला।
- 
                                                भारत अब पूल बी में चार मैचों में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत अब पूल बी में चार मैचों में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
- 
                                                भारत और नीदरलैंड दोनों ने सतर्क शुरूआत की। भारत ने शुरूआती 15 मिनट में गेंद को अपने कब्जे में अधिक रखा लेकिन गोल करने का कोई मौका नहीं बना पाया। भारत और नीदरलैंड दोनों ने सतर्क शुरूआत की। भारत ने शुरूआती 15 मिनट में गेंद को अपने कब्जे में अधिक रखा लेकिन गोल करने का कोई मौका नहीं बना पाया।
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement