रियो 2016: भारत के पदक की उम्मीद बढ़ी, सानिया- बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में
यह भारतीय जोड़ी अगर अपना अगला मैच भी जीत जाती है तो देश के लिए एक पदक पक्का हो जाएगा. हालांकि अगर किस्मत ने साथ न भी दिया और वे अगला मैच हार गईं, तब भी इस जोड़ी के पास कांस्य पदक हासिल करने का एक मौका जरूर होगा.
-
रियो ओलिंपिक में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने हेदर वॉटसन व एंडी मर्रे की ब्रिटिश जोड़ी को 6-4,6-4 हराकर टेनिस मिक्स्ड डब्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। -
इस मैच में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। -
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव रियो ओलंपिक में पदक जीतने से महज एक कदम की दूरी पर हैं। विकास ने तुर्की के ओंदर सिपल को हराया। -
पहला दौर खत्म होने में 38 सेकंड बचे थे, लेकिन तुर्की के मुक्केबाज को आंखों से खून बहने की वजह से ब्रेक लिया गया था। -
वहीं ओलिंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में टीम को कमजोर मानी जा रही कनाडा के खिलाफ अपना मैच 2-2 से बराबर रखने पर मजबूर होना पड़ा। -
भारत ने अपने पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक अर्जित किए। -
वहीं, रियो ओलिंपिक के सातवें दिन अतानु दास के बाहर होने से जहां तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement