दीपा ने हार के भी जीते लाखों दिल, सानिया-बोपन्ना ने किया निराश
रियो ओलिंपिक में भारतीय एथलीट्स अभी तक एक भी पदक हासिल नहीं कर पाएं हैं। (सभी तस्वीरें AFP और PTI की ओर से हैं)
-
रियो ओलिंपिक एरेना में देश की निगाहें जिम्नास्टिक्स के वॉल्ट फाइनल मुकाबलों पर लगी रहीं, लेकिन भारत की दीपा कर्मकार फाइनल में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं. वह चौथे स्थान पर रहीं।
-
दीपा ने अपने पहले प्रयास में 14.866 स्कोर किया।
-
इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 15.266 स्कोर किया, जिससे उनका औसत स्कोर 15.066 रहा।
-
दीपा महज .150 प्वाइंट्स से कांस्य पदक से चूक गई।
-
उन्होंने कहा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, 2020 ओलिंपिक में मैं और बेहतर करूंगी।
-
विश्व की सर्वोच्च महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी भारत के लिए ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलिंपिक खेलों में पदक लाने में असफल साबित हुए।
-
साइना नेहवाल भी महिला एकल के ग्रुप जी के अपने दूसरे मैच में अपने से कम रैंकिंग वाली उक्रेन की मारिया उलीटीना के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ रियो खेलों से बाहर हो गईं।
-
ओलिंपिक में पिछले 36 वर्षों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक जीत दूर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम पास पहुंचकर भी बहुत दूर रह गईं. क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने उसे खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ते हुए 3-1 से करारी शिकस्त दी.
-
भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार को रियो ओलिंपिक में रविवार को पुरुषों की लाइट वेल्टरवेट स्पर्धा के 64 किलोग्राम भारवर्ग में हार झेलनी पड़ी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement