आसमां में एयर शो, जमीन पर जवानों का जोश, देशभक्ति का माहौल...देखिए गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीरें
गणतंत्र दिवस 2026 परेड में सेना की टुकड़ियों, झांकियों, एयर शो और सांस्कृतिक प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दिल्ली में आयोजित परेड में आधुनिक तकनीक और भारत की विविध संस्कृति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
-
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं. -
कर्तव्य पथ पर कुमाऊं रेजिमेंट, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और 11 गोरखा राइफल्स के कंबाइंड मिलिट्री बैंड में 74 म्यूज़िशियन ने मार्च किया. -
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ और 105 mm लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल करके 21 तोपों की सलामी दी गई. -
यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार थे. -
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं, जिनसे पुष्प वर्षा की जा रही है. -
गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना के विशाल टैंक भी शामिल हुए, जिन्होंने हर युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे किए है. -
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर एनएजी मिसाइल प्रणाली और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन का प्रदर्शन किया गया. -
गणतंंत्र दिवस की परेड में इस बार सेना के स्पेशल टेक्टिकल व्हीकल्स भी नजर आए, जिनका इस्तेमाल सेना विशेष ऑपरेशन में करती है. जहां आम व्हीकल काम नहीं कर पाते. -
गणतंत्र दिवस की परेड में भारत के जवान कुछ स्पेशल इक्विपमेंट के साथ नजर आए, जो शायद ही इससे पहले कभी सार्वजनित तौर पर देखे गए हो. -
गणतंत्र दिवस की परेड में ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मजा चखाने वाला एयर डिफेंस सिस्टम आकाश में दिखाई दिया. भारत के इस डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में कमाल का काम किया था. -
कर्तव्य पथ पर धनुष गन सिस्टम और अमोघ (एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम, ATAGS) आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्माण में तकनीकी आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाते नजर आए. -
गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स के जवान भी नजर आए जो अपने मॉर्डन हथियार और गियर्स के साथ मार्च कर रहे थे -
77वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रक्षा बलों की तीनों सेवाओं की झांकी ऑपरेशन सिंदूर: एकजुटता के माध्यम से विजय को दर्शाते हुए मार्च की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement