सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को कहा अलविदा, तस्वीरों में जानें उनका सफर
बॉलीवुड से आई खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल, 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
-
बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे' से की थी. इस फिल्म में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने एमएस धोनी' और केदारनाथ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.
-
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में 21 जनवरी, 1986 को हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत की शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
-
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढाई करते हुए सुशांत सिंह राजपूत, श्यामक डावर के डांस ग्रुप से जुड़ गए थे. इसके बाद उनकी दिलचस्पी अभिनय में आई. इसके बाद वो मुंबई आए और नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप को ज्वाइन किया.
-
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले साल 2008 में एकता कपूर के सीरियल'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था.
-
साल 2009 में उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इस शो में उन्होंने मानव देशमुख की भूमिका निभाई थी. इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे नजर आई थीं.
-
इसके बाद वो अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध जैसे कलाकार भी नजर आए थे. ये फिल्म चेतन भगत के उपन्यास द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित थी.
-
इसके बाद सुशांत साल 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर थीं.
-
सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके में भी नजर आए थे.
-
सुशांत इसके बाद 2015 में दिबाकर बनर्जी की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में नजर आए थे. इस फिल्म में वो एक जासूस की भूमिका निभाते नजर आए थे.
-
वहीं साल 2016 में वो नीरज पांडे की फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आए थे. इस फिल्म में वो भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाते नजर आए थे. उनके अभिनय ने सभी को उनका दीवाना बना दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ा था.
-
साल 2017 में वो दिनेश विजन की फिल्म राबता में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी नजर आई थीं.
-
2018 में वो फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आई थीं.
-
2019 में सुशांत की तीन फिल्में रिलीज हुई. ये फिल्म सोनचिरैया, ड्राइव और छीछोरे हैं.
-
इस साल सुशांत की फिल्म 'दिल बेचरा' फिल्म आ रही थी. इसमें वो सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले थे . लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement