रिलायंस जिओ से जुड़ी पांच अहम बातें...

यह हैं वह पांच बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है.

  • भारत में कहीं भी रिलायंस जिओ में वॉयस कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिओ को लॉन्‍च करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था- 'ग्राहकों से सिर्फ एक ही चीज़ - डाटा या वॉयस कॉल.
    भारत में कहीं भी रिलायंस जिओ में वॉयस कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिओ को लॉन्‍च करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था- 'ग्राहकों से सिर्फ एक ही चीज़ - डाटा या वॉयस कॉल.
  • Advertisement
  • रिलायंस जिओ में एक गीगाबाइट यानी जीबी डाटा के लिए सिर्फ 50 रुपये लेगा, जोकि अब तक वसूली जा रही कीमतों की तुलना में 20 फीसदी ही हैं.
    रिलायंस जिओ में एक गीगाबाइट यानी जीबी डाटा के लिए सिर्फ 50 रुपये लेगा, जोकि अब तक वसूली जा रही कीमतों की तुलना में 20 फीसदी ही हैं.
  • जिओ में 'ब्लैकआउट डे' नहीं होंगे. इसका मतलब है कि जैसे बाकी ऑपरेटर दिवाली या और त्‍योहारों के मौकों पर मुफ्त एसएमएस वाली ऑफर काम करना बंद कर देती हैं, क्योंकि संदेश ज़्यादा भेजे जाते हैं.
    जिओ में 'ब्लैकआउट डे' नहीं होंगे. इसका मतलब है कि जैसे बाकी ऑपरेटर दिवाली या और त्‍योहारों के मौकों पर मुफ्त एसएमएस वाली ऑफर काम करना बंद कर देती हैं, क्योंकि संदेश ज़्यादा भेजे जाते हैं.
  • जिओ की सेवाओं के लिए 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
    जिओ की सेवाओं के लिए 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • Advertisement
  • जिओ ने बीटा चरण यानी टेस्टिंग फेज़ में होने का दावा किया है.
    जिओ ने बीटा चरण यानी टेस्टिंग फेज़ में होने का दावा किया है.