धोनी के घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करके फार्म में लौटने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस लय को बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को होने वाले चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिये श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे.

  • मोहाली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कैप्टन कूल धोनी अपने घर रांची में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगें. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. (सभी फोटो: एएफपी और पीटीआई से)
    मोहाली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद कैप्टन कूल धोनी अपने घर रांची में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगें. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. (सभी फोटो: एएफपी और पीटीआई से)
  • Advertisement
  • बल्लेबाज, विकेटकीपर और कैप्टन कूल धोनी मोहाली में पिछले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर उतरे. विराट कोहली के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने भारत को सात विकेट से जीत और श्रृंखला में 2-1 से बढ़त दिलाई.
    बल्लेबाज, विकेटकीपर और कैप्टन कूल धोनी मोहाली में पिछले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर उतरे. विराट कोहली के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने भारत को सात विकेट से जीत और श्रृंखला में 2-1 से बढ़त दिलाई.
  • वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान और रांची के लाड़ले धोनी अब चौथे वनडे में अपने घरेलू मैदान पर खेलते नजर आयेंगे.
    वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान और रांची के लाड़ले धोनी अब चौथे वनडे में अपने घरेलू मैदान पर खेलते नजर आयेंगे.
  • रांची में भारत ने तीन वनडे और एक टी20 में से सभी जीते हैं जबकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया।
    रांची में भारत ने तीन वनडे और एक टी20 में से सभी जीते हैं जबकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया।
  • Advertisement
  • सीरीज में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है. धर्मशाला में पहला मैच खेलने के बाद उसने दिल्ली में 31 रन देकर तीन विकेट लिये. इसके बाद 32 गेंद में 36 रन बनाये.
    सीरीज में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है. धर्मशाला में पहला मैच खेलने के बाद उसने दिल्ली में 31 रन देकर तीन विकेट लिये. इसके बाद 32 गेंद में 36 रन बनाये.
  • रांची में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.
    रांची में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.
  • भारत के लिये चिंता का सबब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का खराब फार्म है जो अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके हैं. अब तक तीन वनडे में पहले विकेट के लिये 49, 21 और 13 रन की साझेदारियां हुई है.
    भारत के लिये चिंता का सबब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का खराब फार्म है जो अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके हैं. अब तक तीन वनडे में पहले विकेट के लिये 49, 21 और 13 रन की साझेदारियां हुई है.
  • Advertisement
  • दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिये श्रृंखला में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला है जिसके लिये उसके बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
    दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिये श्रृंखला में बने रहने के मकसद से यह करो या मरो का मुकाबला है जिसके लिये उसके बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
  • टाम लाथम और कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी कीवी बल्लेबाज रन नहीं बना सका.
    टाम लाथम और कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर कोई भी कीवी बल्लेबाज रन नहीं बना सका.
  • न्यूजीलैंड के बैटिंग कोच क्रेग मैक्मिलन टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए.
    न्यूजीलैंड के बैटिंग कोच क्रेग मैक्मिलन टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए.
  • Advertisement
  • न्यूजीलैंड को केन विलिम्सन से काफी उम्मीदें होंगी.
    न्यूजीलैंड को केन विलिम्सन से काफी उम्मीदें होंगी.
  • सीरीज बराबर करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया.
    सीरीज बराबर करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया.
  • टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट मैच से पहले पिच का निरीक्षण करते हुए.
    टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट मैच से पहले पिच का निरीक्षण करते हुए.
  • अब देखते हैं कि मेहमान टीम करो या मरो के मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है.
    अब देखते हैं कि मेहमान टीम करो या मरो के मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है.