शहर में नज़र आईं ज़हराह एस खान, रकुल प्रीत सिंह और मलाइका अरोड़ा
शुक्रवार को मुंबई में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और ज़हराह एस खान समेत कई बॉलीवुड सितारों को शहर में देखा गया.
-
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और ज़हराह एस खान को जुहू में पूजा फिल्म ऑफिस के बाहर देखा गया. -
इस दौरान रकुल प्रीत सिंह ब्लैक एंड व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में स्टनिंग लग रही थीं. -
ज़हराह एस खान ब्राउन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
वहीं मलाइका अरोड़ा को दिवा योगा क्लास के बाहर देखा गया. -
लाइम कलर के को-आर्ड सेट को मलाइका ने ब्लैक कलर की जैकेट के साथ लेयर किया हुआ था. -
कुब्रा सैत भी अपनी योगा क्लास के बाहर नज़र आईं.
Advertisement
Advertisement