Raksha Bandhan 2023: देशभर में राखी की धूम, कहीं आर्मी जवानों, तो कहीं चंद्रयान 3 को समर्पित की जा रही है राखी
देशभर में आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. भद्रा काल के कारण इस बार राखी दो दिन यानी आज और कल भी मनाई जाएगी. इसके चलते देशभर में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
-
बीकानेर में 'रक्षा बंधन' त्योहार से पहले एक महिला 'राखी' खरीदती हुई. फोटो: पीटीआई
-
मंगलवार को पटना में रक्षा बंधन उत्सव के दौरान सेना का एक जवान एक स्कूली छात्र को मिठाई खिलाता हुआ. फोटो: एएनआई
-
मंगलवार को भोपाल में स्कूली बच्चों ने 'रक्षा बंधन' त्योहार की पूर्व संध्या पर सेना के जवानों को भेजने के लिए राखियां बनाईं. फोटो: एएनआई
-
कोलकाता में भी रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां भी महिलाएं जमकर राखी खरीद रही हैं. फोटो: पीटीआई
-
जम्मू में मंगलवार को रक्षा बंधन त्योहार की पूर्व संध्या पर एक महिला बाजार में राखी खरीदती हुई. फोटो: एएनआई
-
नागपुर में जगत प्लाजा महिला मंडल की महिला सदस्यों ने चंद्रयान -3 की महान उपलब्धि और इस कार्य का नेतृत्व करने वाले और चंद्रमा पर भारतीय ध्वज फहराने वाले भारतीय वैज्ञानिकों को समर्पित करते हुए, एक पेड़ को इको-फ्रेंडली राखी बांधी. फोटो: एएनआई
-
भोपाल में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार को भोपाल में रक्षा बंधन त्योहार से पहले अपनी राखी'चंद्रयान -3' को समर्पित की. फोटो: एएनआई
-
नादिया में स्कूली की छात्राओं ने अपनी कलाइयों पर 'राखियां' बांधकर 'रक्षा बंधन' का त्योहार मनाया. फोटो: पीटीआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement