राकेश रोशन ने मनाया 75वां बर्थडे, पोते रिहान और ऋदान की पर टिकी फैंस की नजरें
                                        
                                        
                                            राकेश रोशन ने 6 सितंबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसके सेलिब्रेशन की तस्वीर सामने आ गई हैं.
- 
                                               
 
                                                     राकेश रोशन ने अपने 75वें जन्मदिन के जश्न की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की. - 
                                               
 
                                                     इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया, "प्यारे परिवार, 75वें जन्मदिन के शानदार जश्न के लिए आपका शुक्रिया. आपके प्यार ने इसे वाकई खास बना दिया." - 
                                               
 
                                                     तस्वीर में ऋतिक रोशन, उनके माता-पिता राकेश रोशन और पिंकी रोशन, उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और उनकी बहन सुनैना रोशन नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     इसी फोटो में ऋतिक रोशन के बेटे रिहान और ऋदान रोशन भी हैं, जिन्होंने फैंस का ध्यान खींचा है. - 
                                               
 
                                                     परिवार के फ्रेम में राजेश रोशन, उनकी बेटी पश्मीना और बेटा ईशान भी मौजूद हैं. 
Advertisement
                                                            Advertisement