कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से भरा पर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार यूपी की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे है. राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा. पार्टी महासचिव और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. विपक्ष जहां यह कह रहा कि अमेठी में माहौल खराब होने के कारण राहुल ने केरल का रुख किया है, वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के लिए वायनाड भी सुरक्षित सीट है.

  • राहुल गांधी सुबह अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे.
    राहुल गांधी सुबह अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे.
  • Advertisement
  • केरल के पश्चिमी घाट स्थित मनोरम पर्वतीय क्षेत्र वायनाड में जिला कलेक्टरेट के बाहर कांग्रेस नीत यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा थे.
    केरल के पश्चिमी घाट स्थित मनोरम पर्वतीय क्षेत्र वायनाड में जिला कलेक्टरेट के बाहर कांग्रेस नीत यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा थे.
  • राहुल ने वायनाड जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को नामांकन से जुड़े कागजात सौंपें. इस अवसर पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक भी थे.
    राहुल ने वायनाड जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को नामांकन से जुड़े कागजात सौंपें. इस अवसर पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक भी थे.
  • नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद राहुल ने क्षेत्र के मतदाताओं का अभिवादन करने के लिए प्रियंका और केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक रोड शो भी किया.
    नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद राहुल ने क्षेत्र के मतदाताओं का अभिवादन करने के लिए प्रियंका और केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक रोड शो भी किया.
  • Advertisement
  • राहुल गांधी ने इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वायनाड सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जा रही है.
    राहुल गांधी ने इस बार अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वायनाड सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जा रही है.
  • राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. वाहन के थोड़ा आगे बढ़ते ही राहुल ने उत्साहित समर्थकों से हाथ भी मिलाया.
    राहुल और प्रियंका ने हाथ हिलाते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. वाहन के थोड़ा आगे बढ़ते ही राहुल ने उत्साहित समर्थकों से हाथ भी मिलाया.