देख लिया जग हमने सारा: बॉलीवुड स्टार्स की छुट्टियों की तस्वीरें देखी आपने?
देख लिया जग हमने सारा: बॉलीवुड स्टार्स की छुट्टियों की तस्वीरें देखी आपने?
-
अब इसे बॉलीवुड स्टार्स की मजबूरी कहिये या किस्मत, काम के बहाने इन्हें अक्सर फॉरेन टूर करना पड़ता है। लेकिन वे बिजी शेड्यूल से अपने लिये थोड़ा वक्त चुरा ही लेते हैं। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में मां का जन्मदिन मनाया और फिर पेरिस पहुंच गईं 'क्वॉन्टिको' के प्रमोशन के सिलसिले में। यहां से आईफा के लिए स्पेन रवाना होने से पहले वह पेरिस के सैर सपाटे पर भी निकलीं।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर priyankachopra ने शेयर की। -
सोनम कपूर ने कैलिफोर्निया में यह तस्वीर खिंचवाई। पायल खंडेलवाल की डिजाइन की गई इस ड्रेस में वह स्टाइलिश लग रही हैं।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर sonamkapoor ने शेयर की। -
अक्षय कुमार ने स्विटजरलैंड और इटली में पत्नी ट्विंकल के साथ छुट्टियां बिताई।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर priyankachopra ने शेयर की। -
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म 'स्वदेश' फेम एक्ट्रेस गायत्री और उनके पति विवेक ओबरॉय भी इस ट्रिप पर मौजूद थे।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर twinklerkhanna ने शेयर की। -
ट्विंकल खन्ना ने गायत्री ओबेरॉय और उनके बच्चों के साथ की यह तस्वीर भी पोस्ट की।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर twinklerkhanna ने शेयर की। -
आसिन ने इटली के मिलान सिटी में अपनी ट्रिप की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर simply.asin ने शेयर की। -
एक्टर चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडे ने नॉर्वे और अलास्का में छुट्टियों का लुत्फ उठाया।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर bhavanapandey ने शेयर की। -
सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और उनके बड़े बेटे निरवान खान ने स्पेन में छुट्टियां बिताईं।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर seemakhan76 ने शेयर की। -
सीमा ने स्पेन के मारबेला बीच पर मौजूद रिसॉर्ट की तस्वीर भी पोस्ट की जहां वह ठहरीं थीं।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर seemakhan76 ने शेयर की। -
वहीं ,कोरियोग्राफर रेमा डीसूजा ने पिछले 15 सालों में पहली बार काम से ब्रेक लिया और परिवार के साथ बैंकाक की ट्रिप पर गए।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर remodsouza ने शेयर की। -
फिल्म 'लंचबॉक्स' फेम एक्ट्रेस निमरत कौर ने कनाडा के खूबसूरत चिकमस लेक में तैराकी का आनंद उठाया।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर nimratofficial ने शेयर की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement