पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, उमड़ी भीड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठनजैश-ए-मोहम्मद के द्वारा कराए गए हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद देशवासियों में आक्रोश है तो वहीं शहीद जवानों को देश के अलग-अलग राज्यों में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसमें शहीदों के परिवार, नेतागण और हजारों लोग शामिल हैं.

  • इस हमले में बिहार के 2 जवान शहीद हुए हैं. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
    इस हमले में बिहार के 2 जवान शहीद हुए हैं. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • Advertisement
  • पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ में एएसआइ मोहन लाल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती उनकी बेटी. फोटो: एएनआई
    पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ में एएसआइ मोहन लाल के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती उनकी बेटी. फोटो: एएनआई
  • वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद मोहन लाल को श्रद्धांजलि दी. फोटो: एएनआई
    वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शहीद मोहन लाल को श्रद्धांजलि दी. फोटो: एएनआई
  • सीआरपीएफ की 61वीं बटालियन के वीर जवान रमेश यादव को उनके वाराणासी स्थित पैतृक गांव में हजारों की संख्यां में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. इस  दौरान भीड़ में शामिल लोग तिरंगा झंडा लहराते नजर आएं. फोटो: एएनआई
    सीआरपीएफ की 61वीं बटालियन के वीर जवान रमेश यादव को उनके वाराणासी स्थित पैतृक गांव में हजारों की संख्यां में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान भीड़ में शामिल लोग तिरंगा झंडा लहराते नजर आएं. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • राजस्थान के जयपुर स्थित गांव गोविंदपुरा बांसड़ी में रोहिताश लांबा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते लोग. फोटो: एएनआई
    राजस्थान के जयपुर स्थित गांव गोविंदपुरा बांसड़ी में रोहिताश लांबा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते लोग. फोटो: एएनआई