New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, श्रमिकों को किया सम्मानित
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया. इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य उद्घाटन समारोह में नए संसद भवन को देशवासियों को समर्पित किया. (फोटो: ANI)
-
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पीएम मोदी नए संसद भवन में आयोजित हो रहे 'सर्व-धर्म' प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. (फोटो: ANI)
-
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दक्षिण भारत से आए विद्वानों और पंडितों द्वारा हवन और पूजा करवाई गई. (फोटो: ANI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल को स्थापित किया. इससे पहले उसकी पूजा-अर्चना की गई. (फोटो: ANI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया. (फोटो: ANI)
-
नए संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पूरा देश आज इस पल का गवाह बन रहा है. मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में 2.5 साल के भीतर इस नए संसद का निर्माण हुआ. (फोटो: ANI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद में अपने पहले संबोधन में यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की पीठ के निकट स्थापित ‘राजदंड' (सेंगोल) सभी को प्रेरणा देता रहेगा. (फोटो: ANI)
-
प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन से स्मारक डाक टिकट जारी किए. (फोटो: ANI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के भी जारी किए. (फोटो: ANI)
-
हमारे पास 25 वर्ष का अमृत कालखंड है. इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है: प्रधानमंत्री मोदी. (फोटो: ANI)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement