Pravasi Bharatiya Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्धाटन, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने इंदौर पहुंचे हैं. इस साल प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों के 3800 लोग शामिल हो रहे हैं. 8 जनवरी को ही सम्मेलन की शुरुआत हो गई थी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चार साल के बाद इस सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. मैं 130 करोड़ भारतवासियों के ओर से आपका यहां स्वागत करता हूं.

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए. (फोटो: एएनआई)
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए. (फोटो: एएनआई)
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए. (फोटो: एएनआई)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए. (फोटो: एएनआई)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय अपनी मिट्टी को नमन करने आए हैं. भारतीयों ने जो ठाना वो करके दिखाया. करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल स्वरूप में हो रहा है. (फोटो: एएनआई)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय अपनी मिट्टी को नमन करने आए हैं. भारतीयों ने जो ठाना वो करके दिखाया. करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल स्वरूप में हो रहा है. (फोटो: एएनआई)
  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि आजादी का अमृत काल में एमपी पर अमृत बरस रहा है. (फोटो: एएनआई)
    मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि आजादी का अमृत काल में एमपी पर अमृत बरस रहा है. (फोटो: एएनआई)
  • Advertisement
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी अतिथियों और प्रवासी भारतीयों का भारत में स्वागत किया और इंदौर आने के लिए उनका आभार जताया. (फोटो: एएनआई)
    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी अतिथियों और प्रवासी भारतीयों का भारत में स्वागत किया और इंदौर आने के लिए उनका आभार जताया. (फोटो: एएनआई)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कमेमोरेटिव स्टांप जारी किया. (फोटो: एएनआई)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कमेमोरेटिव स्टांप जारी किया. (फोटो: एएनआई)
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली. (फोटो: एएनआई)
    प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली. (फोटो: एएनआई)
  • Advertisement
  • तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम 8 जनवरी को शुरू हुआ, जो 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. (फोटो: एएनआई)
    तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम 8 जनवरी को शुरू हुआ, जो 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें करीब 70 देशों के 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. (फोटो: एएनआई)