Kashi Tamil Sangamam: पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर में 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाना तथा अपने श्रेष्ठ परंपराओं को साझा करना और एक दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना है.
-
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे.
-
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘काशी तमिल संगमम' का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी में किया जाएगा.
-
‘काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम में तमिलनाडु के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
-
बीएचयू में ‘काशी तमिल संगमम' के लिए पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पारंपरिक वस्त्र धारण किया थे, कांधे पर गोल्डेन-व्हाइट गमछा भी रखा था.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘काशी तमिल संगमम' समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए.
Advertisement
Advertisement