मध्य प्रदेश के पिपरिया में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा, एक सप्ताह के अंदर पीएम का यह तीसरा दौरा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंचे, जहां पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम ने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम ने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फूलों के गुलदस्ते से पीएम मोदी का स्वागत किया. फोटो: एएनआई
    जनसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फूलों के गुलदस्ते से पीएम मोदी का स्वागत किया. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री ने सभा में कहा, 'मोदी का कोई सपना नहीं है, आपके सपने ही मेरा मिशन हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके 2025 को 'जनजाति गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी. फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री ने सभा में कहा, 'मोदी का कोई सपना नहीं है, आपके सपने ही मेरा मिशन हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके 2025 को 'जनजाति गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी. फोटो: एएनआई
  • पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि अगर मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी.'' फोटो: एएनआई
    पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस कह रही है कि अगर मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी.'' फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन यह तय करने में असमर्थ है कि देश को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.'' साथ ही पीएम ने कहा 'फिर एक बार, मोदी सरकार'' का नारा पूरे देश में गूंज रहा है.'' फोटो: एएनआई
    उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन यह तय करने में असमर्थ है कि देश को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.'' साथ ही पीएम ने कहा 'फिर एक बार, मोदी सरकार'' का नारा पूरे देश में गूंज रहा है.'' फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में हर तरफ बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे. फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में हर तरफ बीजेपी के झंडे लहरा रहे थे. फोटो: एएनआई
  • इसी के साथ जनसभा में बीजेपी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों के हाथ में 'एमपी के मन में मोदी' के पोस्टर दिखे. फोटो: एएनआई
    इसी के साथ जनसभा में बीजेपी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों के हाथ में 'एमपी के मन में मोदी' के पोस्टर दिखे. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • बता दें, प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में 8 दिन में यह तीसरा दौरा है. पहला 7 अप्रैल को पीएम ने जबलपुर में रोड शो किया था. दूसरा 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा की थी और अब 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई
    बता दें, प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में 8 दिन में यह तीसरा दौरा है. पहला 7 अप्रैल को पीएम ने जबलपुर में रोड शो किया था. दूसरा 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा की थी और अब 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई