उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, प्रसिद्ध पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ ज़िले में जोलिंगकांग से आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए. फिर पीएम ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही पीएम मोदी उत्तराखंड को क़रीब 4200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौग़ात देंगे.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं, जहां उन्होंने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की. फोटो: पीटीआई
-
पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने चीन की सीमा में स्थित आदि कैलाश का दर्शन इतने क़रीब से किया है. फोटो: पीटीआई
-
इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक पगड़ी और वस्त्र पहने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में आरती की. फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश चोटी के सामने हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान भी लगाया. फोटो: पीटीआई
-
पीएम मोदी ने चीन की सीमा के नजदीक गुंजी गांव में जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जवानों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. फोटो: पीटीआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. फोटो: पीटीआई
-
इसी के साथ पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह क़रीब 4200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौग़ात भी देंगे. फोटो: पीटीआई
-
आदि कैलाश और पार्वती कुंड पूजन के बाद पीएम मोदी ने अल्मोड़ा जागेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. जहां पीएम मोदी ने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया. फोटो: एएनआई
-
पीएम मोदी ने भारत-चीन सीमा पर पिथौरागढ़ जिले में स्थित गुंजी गांव का दौरा किया. गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. फोटो: एएनआई
-
इस दौरान पीएम मोदी भी पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाते नज़र आए. फोटो: एएनआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की. फोटो: एएनआई
-
गुंजी गांव में पीएम मोदी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों की जमकर तारीफ की. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement