प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरूआत
                                        
                                        
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत कर दी है. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत पीएम मोदी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित बाबा साहब अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे.
- 
                                               
 
                                                     पीएम मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के दौरान बाबा साहब अंबेडकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर से अपने सफाई अभियान की शुरुआत की. - 
                                               
 
                                                     'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के दौरान पीएम मोदी. - 
                                               
 
                                                     प्रधानमंत्री ने देशवासियों को साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और खुद भी स्वच्छता श्रमदान किया. - 
                                               
 
                                                     प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन बताया है. - 
                                               
 
                                                     पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' की चौथी वर्षगांठ दो अक्तूबर 2018 को मनायी जाएगी. - 
                                               
 
                                                     'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में हिस्सा लेते भारतीय जनता पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह. - 
                                               
 
                                                     इस अभियान के दौरान अमित शाह ने भी झाड़ू अपने हाथों में उठाई. - 
                                               
 
                                                     बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह श्रमदान करते हुए. - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                     भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने भी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में हिस्सा लिया. - 
                                               
 
                                                     भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                     'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में हिस्सा लेते गृहमंत्री राजनाथ सिंह. - 
                                               
 
                                                     'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली के वंसत विहार पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना के मीठापुर पहुंचे. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement