Republic Day 2020: जिनसे थर्राते हैं दुश्मन, ऐसे हैं K9 वज्र और भीष्म T90 टैंक, राजपथ पर दिखी भारत की ताकत
देश आज यानी 26 जनवरी को भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर जहां राजपथ पर एक ओर तीनों सेनाओं की ताकत देखने को मिली वहीं भारतीय एकता को संजोए झांकियां भी राजपथ की शान बनीं.
-
टी90-भीष्म बैटल टैंक मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी दुश्मन की धज्जियाँ उड़ाने की क्षमता रखता है.
-
इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक को भी परेड में शामिल किया गया.
-
कैप्टन तान्या शेरगिल की अगुवाई में सेना की सिगनल कमान का दस्ता
-
-
बीएसएफ के दस्ते ने डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह की अगुवाई में राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी दी.
-
एयरफोर्स के दस्ते ने भी राजपथ पर देश के राष्ट्रपति को सलामी दी.
-
गणतंत्र दिवस समारोह में महिला बाइकरों ने भी राजपथ पर करतब दिखाए.
-
5 अपाचे हेलिकॉप्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
-
परेड के दौरान कुछ इस अंदाज़ में पीएम मोदी कैमरे में कैद हुए.
-
सैन्य जवानों से सलामी लेते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
-
भगवान लिंगराज की रथयात्रा की झांकी भी परेड के दौरान दिखी.
-
एनडीआरएफ ने भी इस बार परेड में झांकी का प्रदर्शन किया.
-
असम की झांकी कुछ इस अदाज़ में दिखी, जिसमें राज्य के बांस और बेंत शिल्प को दर्शाया गया.
-
केंद्र शासित राज्य जम्मू और कश्मीर की झांकी का विषय बैक टू विलेज कार्यक्रम रहा.
-
परेड के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement