अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले जोरों-शोरों पर तैयारियां, ऐसा दिख रहा है दिव्‍य राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राम नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दिन पीएम मोदी अयोध्यावासियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात देंगे. साथ ही पीएम अयोध्या में रोड शो भी करेंगे.

  • अयोध्या में 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 30 दिसंबर को भी भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. फोटो: एएनआई
    अयोध्या में 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 30 दिसंबर को भी भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और अयोध्यावासियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात देंगे. साथ ही पीएम मोदी के रोड शो का कार्यक्रम है. फोटो: एएनआई
    30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और अयोध्यावासियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात देंगे. साथ ही पीएम मोदी के रोड शो का कार्यक्रम है. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या व आसपास के जनपदों में भी गजब का उल्लास है और उनके स्वागत को लेकर मठ-मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है. आसपास के जिलों के लोग भी उत्साहित हैं. फोटो: पीटीआई
    प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या व आसपास के जनपदों में भी गजब का उल्लास है और उनके स्वागत को लेकर मठ-मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है. आसपास के जिलों के लोग भी उत्साहित हैं. फोटो: पीटीआई
  • वहीं, पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारियां हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक कर भव्य आयोजन के लिए कहा है. फोटो: पीटीआई
    वहीं, पीएम के आगमन को लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारियां हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक कर भव्य आयोजन के लिए कहा है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाह रहा है. छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम का ननिहाल है. यही कारण है कि प्रदेश के कोने-कोने से रामभक्त अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. फोटो: एएनआई
    हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाह रहा है. छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम का ननिहाल है. यही कारण है कि प्रदेश के कोने-कोने से रामभक्त अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. फोटो: एएनआई
  • मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटक पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे और ये पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फुट लंबा, 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. फोटो: पीटीआई
    मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए पर्यटक पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे और ये पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फुट लंबा, 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. फोटो: पीटीआई