G-20 Summit: दिल्ली में जी-20 समिट की तैयारियां जोरों पर, रात में ऐसा दिखेगा नज़ारा
G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन की लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के साथ दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दो-तीन दिनों में सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है.
-
राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. पूरा देश इस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है. फोटो: पीटीआई
-
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की. फोटो: पीटीआई
-
प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 सम्मेलन की बैठक होगी. ऐसे में यहां से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीक है. विदेशी मेहमानों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस स्टेशन को विशेष रूप से सजाया है. फोटो: पीटीआई
-
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए प्रगति मैदान के भारत मंडपम सम्मेलन केंद्र को भारतीय तिरंगे के रंगों की लाइटों में रोशन किया गया. फोटो: पीटीआई
-
दिल्ली आने वाले विदेशी मेहमानें को किसी तरह की परेशानी न हो और उनका अनुभव अच्छा रहे, इसके लिए 21 स्थानों पर पर्यटक पुलिस की तैनाती की जाएगी. फोटो: एएनआई
-
शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी शिरकत करेंगे. इसके अलावा आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भी इसमें भाग लेने की संभावना है. फोटो: पीटीआई
-
जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement