ऐसी रही प्रतीक और सान्या की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी, दोनों लग रहे थे परफेक्ट
प्रतीक बब्बर और सान्या सागर ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान दोनों शानदार लुक में नज़र आए.
-
नवविवाहित कपल प्रतीक बब्बर और सान्या सागर ने विंटेज थीम पर शुक्रवार को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. फोटो: वरिंदर चावला.
-
सान्या और प्रतीक ने इस दौरान मिलते-जुलते रंग के कपड़े पहने थे. सान्या ने जहां ब्लैक ड्रैस पहनी वहीं प्रतीक भी ब्लैक सूट में नज़र आए. फोटो: वरिंदर चावला.
-
प्रतीक और सान्या वेन्यू के लिए विंटेज कार में पहुंचे. फोटो: वरिंदर चावला.
-
प्रतीक के पिता और एक्टर राज बब्बर ने फोटोग्राफर्स को कुछ यूं पोज़ दिया. फोटो: वरिंदर चावला.
-
अनूप सोनी और जूही बब्बर इस दौरान मुस्कुराते नज़र आए. फोटो: वरिंदर चावला.
-
आएशा टाकिया अपने पति फरहान आजमी और बेटे मिकेल आजमी के साथ दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला.
-
प्रतीक के नज़दीकी मित्र सिद्धार्थ कपूर भी रिसेप्शन में शामिल हुए. फोटो: वरिंदर चावला.
-
टीवी एक्टर करण टैकर ब्लैल आउटफिट में अच्छे लग रहे थे. फोटो: वरिंदर चावला.
-
दंगल निर्देशक नितेश तिवारी को भी इनविटेशन भेजा गया था. फोटो: वरिंदर चावला.
-
एक्टर दलीप ताहिल भी रिसेप्शन पार्टी में दिखाई दिए. फोटो: वरिंदर चावला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement