Exclusive: 370 और 400 पार को चुनावी चाणक्य PK ने क्यों कह दिया विपक्ष की बेवकूफी, 6 बड़े कोट्स

भारतीय राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में कहा कि एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो रही है. एनडीए सरकार वापस आ रही है. एनडीए पिछली बार से बेहतर ही कर सकती है. सब जानते हैं कि पीएम मोदी ही जीतेंगे. उनके खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं है. विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो देश में रहेगा ही, कमजोर नहीं होगा.

  • एनडीए को पिछली बार और उससे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं : प्रशांत किशोर
  • Advertisement
  • एनडीटीवी से प्रशांत किशोर ने कहा कि पूर्व और दक्षिण की 225 सीटों पर जहां बीजेपी कमजोर हो रही है, मेरा अनुमान है, वोट और सीटें बढ़ेंगी.
    एनडीटीवी से प्रशांत किशोर ने कहा कि पूर्व और दक्षिण की 225 सीटों पर जहां बीजेपी कमजोर हो रही है, मेरा अनुमान है, वोट और सीटें बढ़ेंगी.
  • ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र, बंगाल, असम, बिहार जैसे पूरब के राज्यों में बीजेपी की कुल सीटों में 15-20 सीटों का इजाफा होगा.
    ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र, बंगाल, असम, बिहार जैसे पूरब के राज्यों में बीजेपी की कुल सीटों में 15-20 सीटों का इजाफा होगा.
  • प्रशांत किशोर ने कहा कि ओडिशा और बंगाल में बीजेपी की सीटें घटने नहीं जा रही बल्कि बढ़ने जा रही हैं.
    प्रशांत किशोर ने कहा कि ओडिशा और बंगाल में बीजेपी की सीटें घटने नहीं जा रही बल्कि बढ़ने जा रही हैं.
  • Advertisement
  • प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से कहा कि 370 और 400 पार बीजेपी की रणनीति है, जिसमें विपक्षी दल फंस गए.  बीजेपी की इस बार सरकार में वापसी हो रही है.
    प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से कहा कि 370 और 400 पार बीजेपी की रणनीति है, जिसमें विपक्षी दल फंस गए. बीजेपी की इस बार सरकार में वापसी हो रही है.