PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, हर तरफ हुई फूलों की बारिश, ऐसा दिखा नजारा

राम की नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं और यहां पीएम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का और पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन से पहले पीएम ने रोड शो किया, इस दौरान पूरी नगरी राम के रंग में रंगी नजर आई. लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के दौरे पर हैं. यहां पीएम ने 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. फोटो: पीटीआई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के दौरे पर हैं. यहां पीएम ने 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हुआ, पीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो किया. फोटो: पीटीआई
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हुआ, पीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो किया. फोटो: पीटीआई
  • पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी भीड़ नज़र आई. लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. फोटो: पीटीआई
    पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी भीड़ नज़र आई. लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. फोटो: पीटीआई
  • लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश भी की, साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवंदन किया. फोटो: पीटीआई
    लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश भी की, साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवंदन किया. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर स्थानीय लोगों और साधु संतों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फोटो: पीटीआई
    पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर स्थानीय लोगों और साधु संतों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. फोटो: पीटीआई
  • पीएम मोदी अयोध्या में आज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. फोटो: पीटीआई
    पीएम मोदी अयोध्या में आज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. फोटो: पीटीआई