जब सैन जोस में भारतीय समुदाय को किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित, लगे थे मोदी-मोदी के नारे...

साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन जोस में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के रिसेप्शन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सिलिकॉन वैली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तकनीकी दिग्गजों से मुलाकात के साथ-साथ फेसबुक और Google का दौरा भी किया था.

  • सैन जोस के SAP Centre में अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के निर्वाचित सांसदों से मुलाकात की थी.
    सैन जोस के SAP Centre में अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के निर्वाचित सांसदों से मुलाकात की थी.
  • Advertisement
  • भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन जोस के SAP Centre पहुंचे थे.
    भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन जोस के SAP Centre पहुंचे थे.
  • प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने सैन जोस के SAP Centre में कैलिफोर्निया के सांसदों से मुलाकात की थी.
    प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने सैन जोस के SAP Centre में कैलिफोर्निया के सांसदों से मुलाकात की थी.
  • सैन जोस में SAP Centre में मंच पर पीएम मोदी, जहां वह मैडिसन स्क्वायर गार्डन स्‍टाइल के रिसेप्शन में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करने वाले थे.
    सैन जोस में SAP Centre में मंच पर पीएम मोदी, जहां वह मैडिसन स्क्वायर गार्डन स्‍टाइल के रिसेप्शन में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित करने वाले थे.
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री के SAP Centre में एंट्र्री करते ही 'मोदी, मोदी' के नारे लगने  लगे. जो लोग खचाखच भरे स्टेडियम के अंदर मौजूद नहीं हो सकते थे, उनके लिए बाहर बड़े-बड़े टेलीविजन स्क्रीन लगाए गए थे.
    प्रधानमंत्री के SAP Centre में एंट्र्री करते ही 'मोदी, मोदी' के नारे लगने लगे. जो लोग खचाखच भरे स्टेडियम के अंदर मौजूद नहीं हो सकते थे, उनके लिए बाहर बड़े-बड़े टेलीविजन स्क्रीन लगाए गए थे.