Central Vista Inauguration: पीएम मोदी ने आज ‘कर्तव्य पथ' का उद्घाटन व इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शाम 7 बजे दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन कर दिया है, साथ ही उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इंडिया गेट के पास कैनोपी के नीचे 28 फीट ऊंची जेट ब्लैक ग्रेनाइट की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई गई है.
-
प्रधानमंत्री मोदी ‘कर्तव्य पथ' के उद्घाटन के लिए पहुंचे.
-
प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए.
-
प्रधानमंत्री मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट लंबी प्रतिमा का भी अनावरण किया है.
-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची ब्लैक ग्रेनाइट प्रतिमा.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया है, वो 13,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा है.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की. प्रधानमंत्री ने इन मूर्तिकारों को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया.
-
इसमें 6 नए पार्किंग स्थल, 400 से अधिक बेंच, सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए एम्फीथिएटर, महिलाओं के लिए 64 शौचालय, पुरुषों के लिए 32 और दिव्यांगों के लिए 10 शौचालय बनाए गए हैं.
-
दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का पुनर्विकास किया गया है. वहीं राजपथ का नाम अब बदल कर ‘कर्तव्य पथ' कर दिया गया है.
-
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ लॉन जाने वाले लोगों को नई सुविधाओं में कई चीजें मिलने वाली हैं.
-
वहीं बाधा मुक्त क्रॉसिंग के लिए अंडरपास, 16 स्थायी वॉकवे ब्रिज और 16.5 किलोमीटर पैदल चलने वाले पैदल मार्ग बनाए गए हैं.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट का विवरण देते हुए अधिकारी.
-
कई प्रतिनिधि नई दिल्ली में पुर्नोत्थान सेंट्रल विस्टा के हिस्से के रूप में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक नव-नामित कर्तव्य पथ के उद्घाटन में शामिल हुए.
-
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के प्रतिष्ठित पुनर्विकास की झलक.
-
कर्तव्य पथ उद्घाटन के बाद, अब लगातार चार दिनों तक उत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान 9, 10 और 11 सितंबर को शाम 7.00 बजे से रात 9 बजे तक हर रोज परफॉर्मेंस होंगे.
-
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी सेंट्रल फोर्स के साथ-साथ निगरानी कर रहे हैं.
-
इंडिया गेट पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा.
-
कैमरा में कैद हुआ इंडिया गेट का खूबसूरत नजारा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement