'जनशक्ति' : PM मोदी के 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर विशेष प्रदर्शनी
'जनशक्ति' प्रदर्शनी में भारत की कलात्मक विविधता साफ नज़र आती है, और पिछले कई वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में उठाए किए गए विषयों से प्रेरित है.
-
दिल्ली की राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित 'जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति' प्रदर्शनी पीएम मोदी के 'मन की बात' में शामिल विषयों पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनजीएमए का दौरा किया और कला की सराहना की.
-
प्रसिद्ध संग्रहाध्यक्ष डॉ. अलका पांडे द्वारा संग्रह की गई प्रदर्शनी में बारह कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, प्रत्येक कलाकार ने एक खास थीम को लेकर कलाकृतियां बनाई हैं. इसमें एक 'स्वच्छ भारत' नाम की 'कलाकृति' ने काफी आकर्षित किया, जिसे रिसाइकिल लकड़ी, टेराकोटा का उपयोग करके बनाया गया है.
-
'तुलसी घाट पर चांद की रोशनी में योगी शिव': योग और आयुर्वेद के विषय पर आधारित, यह मनु पारेख द्वारा निर्मित कैनवास पर एक एक्रिलिक पेंटिंग है. बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम 2014 में शुरू हुआ और 30 अप्रैल को इसके 100 एपिसोड पूरे हुए.
-
जल संरक्षण और पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन से लेकर कोविड और भारत के बारे में जागरूकता को दर्शाती एक कलाकृति. इसमें एक नदी को विभिन्न क्षेत्रों के गुजरते हुए दिखाया गया है, प्रत्येक स्थान की विशिष्टताओं को प्रदर्शित किया गया है.
-
प्रदर्शनी में अन्य थीम्स में स्वच्छ भारत, नारी शक्ति, भारतीय कृषि, योग व आयुर्वेद, भारतीय विज्ञान और अंतरिक्ष, खेल और फिटनेस, भारत @ 75 और अमृत काल, और उत्तर-पूर्व भारत का जश्न शामिल है.
Advertisement
Advertisement