सिर पर रखा हाथ, बंधाया ढांढस... दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से LNJP अस्पताल मिलने पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने पीएम मोदी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और पीड़ितों का हालचाल पूछा. मुलाकात के दौरान भावुक करने वाले पल सामने आए, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.

  • दिल्ली में लाल किले के सामने हुए  धमाके में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
    दिल्ली में लाल किले के सामने हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
  • Advertisement
  • पीएम नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी आज इस मुद्दे पर बड़ी बैठक कर सकते हैं.
    पीएम नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी आज इस मुद्दे पर बड़ी बैठक कर सकते हैं.
  • सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एनआईए को जांच सौंपा गया है.
    सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच कर रही हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एनआईए को जांच सौंपा गया है.
  • सरकार ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. जांच एजेंसी की तरफ से हर एंगल से जांच की जा रही है.
    सरकार ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. जांच एजेंसी की तरफ से हर एंगल से जांच की जा रही है.
  • Advertisement
  • इस घटना के बाद से देश भर में सुऱक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.
    इस घटना के बाद से देश भर में सुऱक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.