PM Modi US Visit: एलन मस्क, टायसन, फालू समेत इन दिग्गजों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. वहीं न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की.
-
अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में नारे लगाए. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी की. (फोटो: एएनआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. (फोटो: एएनआई)
-
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि "यह बेहतरीन और बहुत अच्छी बातचीत थी." साथ ही उन्होंने कहा "मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं." (फोटो: एएनआई)
-
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात की. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से भी मुलाकात की थी. (फोटो: एएनआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा, ''आज भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है." (फोटो: एएनआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू और उनके परिवार से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. फोटो: पीटीआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो से न्यूयॉर्क में मुलाकात की. फोटो: पीटीआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएसए में कृषि, विपणन, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से प्रतिष्ठित अमेरिकी शिक्षाविदों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए. फोटो: पीटीआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी ग्रास टायसन से मुलाकात की.(फोटो:एएनआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के एडजंक्ट प्रोफेसर और ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम्स के निदेशक अनुराग मायराल से मुलाकात की. (फोटो: पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में जनरल कैटेलिस्ट स्टीफन क्लास्को के सलाहकार से मुलाकात की. (फोटो: पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, टेक्सास के संस्थापक डीन पीटर होटेज़ से से भी मिले. (फोटो: पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूनिवर्सिटी एट बफेलो के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी से मुलाकात की. (फोटो: पीटीआई)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement