छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी, जिसमें नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है. इस दौरान पीएम ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

  • कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी राज्य के बस्तर क्षेत्र में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. फोटो: पीआईबी
    कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी राज्य के बस्तर क्षेत्र में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. फोटो: पीआईबी
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह जगदलपुर विमानतल पहुंचे थे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. फोटो: पीआईबी
    प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह जगदलपुर विमानतल पहुंचे थे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. फोटो: पीआईबी
  • देवी दंतेश्वरी को समर्पित, यह मंदिर भारत भर में फैले 52 शक्तिपीठों, दिव्य स्त्री शक्ति के मंदिरों में से एक है. फोटो: पीआईबी
    देवी दंतेश्वरी को समर्पित, यह मंदिर भारत भर में फैले 52 शक्तिपीठों, दिव्य स्त्री शक्ति के मंदिरों में से एक है. फोटो: पीआईबी
  • दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. फोटो: पीआईबी
    दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. फोटो: पीआईबी
  • Advertisement
  • मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी. फोटो: पीआईबी
    मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी. फोटो: पीआईबी