खून-पसीने से z टनल को बनाने वाले कर्मवीरों से मिले PM मोदी

पीएम मोदी ने सोमवरा को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जेड मोड़ के खुलने से कश्मीर घाटी में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. यह सुरंग श्रीनर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है.

  • पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया और उसके बाद इस टनल का निर्माण करने वाले कर्मवीरों से भी मुलाकात की.
  • Advertisement
  • सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
  • करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.
  • इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंचने वाला मार्ग शामिल हैं.
  • Advertisement
  • समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा.
  • इससे यात्रियों के लिए लद्दाख पहुंच पाना भी आसान और सुरक्षित होगा.
  • जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा.
  • Advertisement
  • इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा। जेड मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगरी को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
  • इस परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है.