10 तस्वीरों के जरिए जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
                                        
                                        
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 70वीं सालगिरह पर देश का संबोधन किया. लालकिले के प्राचीर से अपने भाषण में पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी, सामाजिक एकता, तीन तलाक जैसे कई मुद्दों पर बात रखी.
- 
                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है. देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया, यातनाएं झेली हैं, उन सभी महानुभावों को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों की ओर से उनको नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है. देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया, यातनाएं झेली हैं, उन सभी महानुभावों को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों की ओर से उनको नमन करता हूं.
- 
                                                लालकिले की प्राचीर से मोदी ने कहा कि देश में 'चलता है' का जमाना चला गया है. इसकी जगह पर बदल रहा है, बदल गया का जमाना और विश्वास लाना है. पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो और विश्वास हो, तभी परिवर्तन आता है. लालकिले की प्राचीर से मोदी ने कहा कि देश में 'चलता है' का जमाना चला गया है. इसकी जगह पर बदल रहा है, बदल गया का जमाना और विश्वास लाना है. पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो और विश्वास हो, तभी परिवर्तन आता है.
- 
                                                गोरखपुर की घटना का जिक्र करते हुए पीएम बोले, ऐसे समय पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे. गोरखपुर की घटना का जिक्र करते हुए पीएम बोले, ऐसे समय पूरा देश उनके साथ है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे.
- 
                                                मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत छोड़ो के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. पीएम ने कहा कि 1942-47 तक देश के लोगों जोरदार संघर्ष किया और अंग्रेजों को हिंदुस्तान छोड़ कर जाने को मजबूर किया. उन्होंने कहा कि 'भारत छोड़ो' का नारा था, अब 'भारत जोड़ो' का नारा है. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत छोड़ो के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. पीएम ने कहा कि 1942-47 तक देश के लोगों जोरदार संघर्ष किया और अंग्रेजों को हिंदुस्तान छोड़ कर जाने को मजबूर किया. उन्होंने कहा कि 'भारत छोड़ो' का नारा था, अब 'भारत जोड़ो' का नारा है.
- 
                                                पीएम मोदी ने 'न्यू इंडिया के नारा' को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. मोदी के मुताबिक, देशवासी पांच साल के लिए 'न्यू इंडिया' का संकल्प लें, 2022 तक शक्तिशाली और समृद्ध 'न्यू इंडिया' बनाएंगे. पीएम मोदी ने 'न्यू इंडिया के नारा' को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. मोदी के मुताबिक, देशवासी पांच साल के लिए 'न्यू इंडिया' का संकल्प लें, 2022 तक शक्तिशाली और समृद्ध 'न्यू इंडिया' बनाएंगे.
- 
                                                मोदी ने 21वीं सदी में जन्मे युवाओं को आगे बढ़ने का निमंत्रण दिया है. मोदी बोले- देश की तरक्की में भागीदार बनें, देश आपको निमंत्रण देता है. आज नौजवान नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बना है. मोदी ने 21वीं सदी में जन्मे युवाओं को आगे बढ़ने का निमंत्रण दिया है. मोदी बोले- देश की तरक्की में भागीदार बनें, देश आपको निमंत्रण देता है. आज नौजवान नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बना है.
- 
                                               .jpg) मोदी के मुताबिक, कश्मीर के अलगाववादी अस्थिरता फैलाने के लिए नए-नए पैंतरे रचते हैं. कश्मीर समस्या का हल गोली और गाली से नहीं बल्कि गले लगाने से संभव है. मुझे खुशी है कि सुरक्षाबलों के प्रयासों से भटके हुए नौजवान मुख्यधारा में आए. मोदी के मुताबिक, कश्मीर के अलगाववादी अस्थिरता फैलाने के लिए नए-नए पैंतरे रचते हैं. कश्मीर समस्या का हल गोली और गाली से नहीं बल्कि गले लगाने से संभव है. मुझे खुशी है कि सुरक्षाबलों के प्रयासों से भटके हुए नौजवान मुख्यधारा में आए.
- 
                                                भाषण में मोदी ने कहा कि, तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ देश खड़ा हुआ है. हम इसके खिलाफ संघर्ष करने वाली महिलाओं को नमन करते हैं. भाषण में मोदी ने कहा कि, तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ देश खड़ा हुआ है. हम इसके खिलाफ संघर्ष करने वाली महिलाओं को नमन करते हैं.
- 
                                                किसानों को संबोधित करते हुए मोदी बोले, हमारे किसान आज रिकॉर्ड फसल उत्पादन करके दे रहा है. फसल बीमा योजना से सवा करोड़ किसान जुड़े हैं. किसानों के लिए हमने 21 योजनाएं लागू कीं. जल्दी ही बाकी योजनाएं लागू की जाएंगी. 2022 तक ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे जहां किसान चिंता में नहीं चैन से सोएगा. किसानों को संबोधित करते हुए मोदी बोले, हमारे किसान आज रिकॉर्ड फसल उत्पादन करके दे रहा है. फसल बीमा योजना से सवा करोड़ किसान जुड़े हैं. किसानों के लिए हमने 21 योजनाएं लागू कीं. जल्दी ही बाकी योजनाएं लागू की जाएंगी. 2022 तक ऐसा हिंदुस्तान बनाएंगे जहां किसान चिंता में नहीं चैन से सोएगा.
- 
                                                अपने भाषण में मोदी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से छिपे हुए कालेधन को मुख्यधारा में आना पड़ा. नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया बैंकों में आया है. नए कालेधन पर बहुत बड़ी रुकावट आई है. एक लाख ऐसे लोगों ने इनकम टैक्स दिया जो इनकम टैक्स नहीं देते थे. नोटबंदी के बाद हमने पौने दो लाख कंपनियों को बंद किया. अपने भाषण में मोदी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से छिपे हुए कालेधन को मुख्यधारा में आना पड़ा. नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया बैंकों में आया है. नए कालेधन पर बहुत बड़ी रुकावट आई है. एक लाख ऐसे लोगों ने इनकम टैक्स दिया जो इनकम टैक्स नहीं देते थे. नोटबंदी के बाद हमने पौने दो लाख कंपनियों को बंद किया.
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement