प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक पहुंचे, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के यादगिर और कलबुर्गी जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर - विस्तार, नवीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी यहां 10,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
-
पीएम मोदी को थर्सदा के यादगिरी जिले के कोडेकल में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. (फोटो: पीटीआई)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर - विस्तार, नवीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया.
-
पीएम मोदी के साथ मंच पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई नेता भी मौजूद नज़र आए.
-
इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ नज़र आई.
-
यादगिरी में पीएम मोदी ने कहा, कि 3.5 साल पहले जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था, तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल के पानी का कनेक्शन था. आज देश के करीब 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल का पानी मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement