वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात, हरमनप्रीत कौर ने दिया खास तोहफा, देखें मुलाकात की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप की चैंपियन टीम से मुलाकात की है.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर चैंपियन भारतीय टीम की मेजबानी की. -
पीएम ने टीम को जीत के लिए बधाई दी और लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी उल्लेखनीय वापसी की सराहना की. -
कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 2017 में पीएम से हुई मुलाकात को याद किया. जब वे ट्रॉफी के बिना पीएम से मिली थीं. अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे बार-बार मिलना चाहती हैं. -
भारतीय टीम ने इस दौरान पीएम मोदी को उनके नाम की जर्सी सौंपी है. जिस पर सभी खिलाड़ियों के साइन हैं. -
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम ने उन्हें प्रेरित किया है और वह उन सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह पीएम की वजह से है. -
पीएम ने चर्चा की कि कैसे हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद गेंद को पॉकेट में डाला. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया. -
बता दें, भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
Advertisement
Advertisement
Advertisement