Yearender 2018: जब पीएम मोदी से गले मिले राहुल और फिर मारी आंख, राजनीति से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें

अक्सर कहा जाता है कि एक तस्वीर 1 हजार शब्द कहती है और कई बार इतनी बेहतरीन तस्वीरें कैमरा में कैद हो जाती है जिनके लिए ये हजारों शब्द भी कम पड़ जाते हैं. साल 2018 खत्म होने में महज कुछ दिन ही रह गए हैं. इस साल कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जो कि कई-कई दिनों तक चर्चा का विषय रही. इन तस्वीरों की खास बात ये भी है कि इनमें कई तस्वीर अभी भी लोगों के जेहन में होंगी जिसे देखते ही आपको वो घटना याद आ जाएंगी. अब क्योंकि 2018 अपने अंजाम की ओर है ऐसे में इस साल की चर्चित तस्वीरों को एकबार फिर से देखने में आपकी कही न कही दिली इच्छा तो होगी. हम आपको राजनेताओं से जुड़ी कुछ चुनिंदा तस्वीरों को दिखाएंगे और यह तस्वीरें 2018 में क्यों इतनी खास रही इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे.

  • इस साल संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक-एक कर कई सारे आरोप लगाएं और सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मगर एक वक्त ऐसा भी आया, जब सदन का माहौल हैरान करने वाला था. सदन में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया, उस क्षण को जिसने देखा, उसके जहन में वह पल कैद हो गया. दरअसल, राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अचानक पीएम मोदी के करीब चले गये और उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनसे गले मिले. हालांकि, इस दौरान वह कह रहे थे कि आप मुझे गाली दे सकते हैं, आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, मगर मेरे भीतर किसी तरह की घृणा नहीं है. मैं आपके भीतर से घृणा को निकाल फेंकूंगा और प्यार भर दूंगा.
    इस साल संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक-एक कर कई सारे आरोप लगाएं और सरकार को कटघरे में खड़ा किया. मगर एक वक्त ऐसा भी आया, जब सदन का माहौल हैरान करने वाला था. सदन में राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया, उस क्षण को जिसने देखा, उसके जहन में वह पल कैद हो गया. दरअसल, राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए अचानक पीएम मोदी के करीब चले गये और उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनसे गले मिले. हालांकि, इस दौरान वह कह रहे थे कि आप मुझे गाली दे सकते हैं, आप मुझे पप्पू कह सकते हैं, मगर मेरे भीतर किसी तरह की घृणा नहीं है. मैं आपके भीतर से घृणा को निकाल फेंकूंगा और प्यार भर दूंगा.
  • Advertisement
  • एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने. कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पूरा विपक्ष एकजुट नजर आया था. राष्ट्रीय राजनीति से लेकर क्षेत्रीय दल के बड़े-बड़े नेता एक मंच पर दिखे. इस दौरान इस तरह की कई तस्वीरें भी सामने आईं, जो कि भारतीय राजनीति में बहुत ही दुर्लभ हैं. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जब मंच पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे तो हर किसी उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान मायावती और सोनिया गांधी की मुलाकात दिलचस्प रही. दोनों किसी बात पर खूब हंसती हुई दिखीं. दोनों सीनियर नेताओं के इस तरह मिलने से राजनीति की एक बेहद ही दुर्लभ तस्वीर उभरी.
    एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने. कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पूरा विपक्ष एकजुट नजर आया था. राष्ट्रीय राजनीति से लेकर क्षेत्रीय दल के बड़े-बड़े नेता एक मंच पर दिखे. इस दौरान इस तरह की कई तस्वीरें भी सामने आईं, जो कि भारतीय राजनीति में बहुत ही दुर्लभ हैं. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जब मंच पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे तो हर किसी उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान मायावती और सोनिया गांधी की मुलाकात दिलचस्प रही. दोनों किसी बात पर खूब हंसती हुई दिखीं. दोनों सीनियर नेताओं के इस तरह मिलने से राजनीति की एक बेहद ही दुर्लभ तस्वीर उभरी.
  • राजस्थान में इस साल कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में एक खूबसूरत पल देखने को मिला. जब सारे मतभेद भूल राजस्थान का विधानसभा हारकर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने भतीजे और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले लगा लिया. ज्योतिरादित्य को गले लगाए वसुंधरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वसुंधरा ने ज्योतिरादित्य को गले लगा रखा है और स्नेह से उनकी आंखें बंद हैं. बुआ राजे ने केसरिया रंग की साड़ी पहन रखी थी, जबकि भतीजे ज्योतिरादित्य ने सफेद रंग का कुर्ता और नेवी ब्लू कलर की जैकेट पहन रखी थी. राजे ने नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी बधाई दी. बता दें कि वसुंधरा राजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की बहन हैं. माधवराव सिंधिया की साल 2001 में प्लेन हादसे में मौत हो गई थी.
    राजस्थान में इस साल कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में एक खूबसूरत पल देखने को मिला. जब सारे मतभेद भूल राजस्थान का विधानसभा हारकर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने भतीजे और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले लगा लिया. ज्योतिरादित्य को गले लगाए वसुंधरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वसुंधरा ने ज्योतिरादित्य को गले लगा रखा है और स्नेह से उनकी आंखें बंद हैं. बुआ राजे ने केसरिया रंग की साड़ी पहन रखी थी, जबकि भतीजे ज्योतिरादित्य ने सफेद रंग का कुर्ता और नेवी ब्लू कलर की जैकेट पहन रखी थी. राजे ने नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी बधाई दी. बता दें कि वसुंधरा राजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की बहन हैं. माधवराव सिंधिया की साल 2001 में प्लेन हादसे में मौत हो गई थी.
  • इस साल कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने. कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह के दौरान एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग के बाद शपथग्रहण समारोह में दिलचस्प नजारा दिखा. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात ने हर किसी का ध्यान खींचा. कमलनाथ मंच पर उपस्थित सभी नेताओं से एक-एक कर मिल रहे थे. जब वह शिवराज के पास पहुंचे तो उनका अंदाज देखने लायक था. पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ऊपर हवा में उठा दिया. इस दौरान शिवराज के बगल में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शिवराज का हाथ अपने हाथ में लेते हुए ऊपर उठाते हुए देखा गया.
    इस साल कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने. कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह के दौरान एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग के बाद शपथग्रहण समारोह में दिलचस्प नजारा दिखा. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात ने हर किसी का ध्यान खींचा. कमलनाथ मंच पर उपस्थित सभी नेताओं से एक-एक कर मिल रहे थे. जब वह शिवराज के पास पहुंचे तो उनका अंदाज देखने लायक था. पहले दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ऊपर हवा में उठा दिया. इस दौरान शिवराज के बगल में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शिवराज का हाथ अपने हाथ में लेते हुए ऊपर उठाते हुए देखा गया.
  • Advertisement
  • इस साल संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई अजब-गजब मौके आए जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आंख मारना इन्हीं अजब-गजब मौकों में से एक था. जो कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. दरअसल राहुल ने पीएम मोदी से गले मिलने के बाद अपनी सीट पर बैठते ही आंख मारी. जिसके बाद उनके ऐसा करने के कई मायने निकाले गए. सभी यह जानने के लिए उत्सुक नजर आए कि आखिर राहुल ने किसे और किस वजह से आंख मारी. कुछ लोगों ने इसे संसद की मर्यादाओं के खिलाफ बताया तो किसी ने राहुल की तुलना आंख मारकर नेशनल क्रश बनी तमिल अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर तक से की.
    इस साल संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई अजब-गजब मौके आए जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आंख मारना इन्हीं अजब-गजब मौकों में से एक था. जो कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. दरअसल राहुल ने पीएम मोदी से गले मिलने के बाद अपनी सीट पर बैठते ही आंख मारी. जिसके बाद उनके ऐसा करने के कई मायने निकाले गए. सभी यह जानने के लिए उत्सुक नजर आए कि आखिर राहुल ने किसे और किस वजह से आंख मारी. कुछ लोगों ने इसे संसद की मर्यादाओं के खिलाफ बताया तो किसी ने राहुल की तुलना आंख मारकर नेशनल क्रश बनी तमिल अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर तक से की.