PICS : तख्त हिले, बुत ढहे... दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद कुछ ऐसे हालात

सीरिया में रविवार सुबह विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया और इसी बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग गए. इसके बाद विद्रोहियों ने बुत ढहा दिए और देश में तख्तापलट हो गया.

  • सीरिया में रविवार सुबह दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे के साथ ही तख्तापलट हो गया है.
  • Advertisement
  • इसके साथ ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क से भाग गए और उन्होंने रूस में शरण ली है.
  • दमिश्क पर कब्जा करने के साथ ही विद्रोही बशर अल-असद के घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की.
  • दरअसल, 2011 में जब पहली बार लोगों ने देश में लोकतंत्र की मांग की थी, उस वक्त बशर अल-असद की सरकार को चुनौती मिली थी.
  • Advertisement
  • इसके बाद से ही सीरिया में गृह युद्ध चल रहा था और इस दौरान बशर अल-असद द्वारा कई रासायनिक हमले भी कराए गए थे.
  • सीरिया में विद्रोही एक बार फिर तब सक्रिय हुए जब ईरान-ईराक, रूस आदि बशर अल-असद के समर्थ देश अपने-अपने युद्धों में उलझ गए.
  • इसके बाद एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते हुए विद्रोहियों ने रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया.
  • Advertisement