‘NDTV युवा': अखिलेश यादव सहित दिग्गजों ने रखे विचार, देखें झलकियां...
‘NDTV युवा' यूथ कॉन्क्लेव में आज बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पंकज सिंह और विनेश फोगाट सहित दिग्गज रखेंगे अपने विचार. ‘NDTV युवा' कार्यक्रम रात 9 बजे तक चला... तो चलिए एक नजर देखते हैं कार्यक्रम से पहले की झलकियां-
-
मंच पर जाने से पहले एनडीटीवी के रवीश कुमार, सुपर्णा सिंह, कमाल खान और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
-
सेल्फी लेते रवीश कुमार और अखिलेश यादव.
-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से एनडीटीवी के रवीश कुमार ने बात की.
-
कार्यक्रम से पहले मिले रवीश और अखिलेश यादव.
-
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात हुई. अखिलेश यादव से ‘From Ladka to Bhatija, Has Yadav Jr Come of Age?' टॉपिक पर रवीश कुमार से बातचीत की.
-
इस मौके पर हमसे बातचीत के लिए एशियाई खेल 2018 के हिरोज मौजूद रहे. एथलीट दुती चंद भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची.
-
भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद को जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक भारत के नाम किया था.
-
एनडीटीवी की एंकर निधि कुलपति.
-
सिल्चर असर से कांग्रेस की लोकसभा सांसद सुष्मिता देव भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं.
-
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा.
-
‘NDTV युवा' में ‘Gen Next On 2019' के टॉपिक पर भी चर्चा हुई.
-
इस टॉपिक पर चर्चा करने के लिए पैनेलिस्ट सुष्मिता देव (सिल्चर असर से कांग्रेस की लोकसभा सांसद), राघव अवस्थी (वकील और आरएसएस सदस्य), जयंत चौधरी पूर्व सांसद (आरएलडी), राघव चड्ढा, प्रवक्ता, (आप) थे. इनके साथ निधि कुलपति बातचीत की.
-
कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अभिषेक बच्चन.
-
योगेंद्र यादव भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.
-
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चिराग पासवान.
-
इस मौके पर भाग लिया बॉलीवुड अदाकारा काजोल ने भी और शेयर की अपने मन की बातें.
-
'हेलीकॉप्टर ईला' की अभिनेत्री काजोल ने कहा कि हां मैं हेलीकॉप्टर मॉम हूं. ईला थोड़ी सी ज्यादा है. मैं अपने बच्चे पर भी नजर रखती हूं. हालांकि, ईला की तरह मैं नहीं हूं. उससे कुछ कम हूं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement