पेट खराब होने पर इन चीजों को खाने से बचें
पेट खराब होना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है. गलत खानपान से यह समस्या और बढ़ सकती है.
-
पेट खराब होने पर तला हुआ खाना नहीं खाना चाहिए. -
मसालेदार भोजन से पेट की समस्या बढ़ सकती है. -
ज्यादा मीठी चीजें खाने से दस्त हो सकते हैं. -
दूध और डेयरी उत्पाद से परहेज करना चाहिए. -
हल्का और सादा भोजन पेट को आराम देता है.
Advertisement
Advertisement