जल्द ही पलाश की दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना, मंगेतर पलाश ने किया खुलासा
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
-
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
इंदौर के गायक और निर्देशक पलाश मुछाल ने एक कार्यक्रम में खुद इसे कंफर्म किया है. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
भारतीय टीम के मैच और मंधाना से जुड़े सवाल को लेकर पलाश ने कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
करीब एक साल पहले जब पलाश की बहन पलक मुछाल की शादी हुई थी, तभी स्मृति और पलाश की सगाई भी हुई थी. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
पलाश और स्मृति लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब में "रू-बा-रू" कार्यक्रम में बोलते हुए पलाश मुछाल ने हंसते हुए कहा,"स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगीय इंदौर मेरे साथ बसता है." (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच इंदौर में ही होने वाला है और मंधाना इसके लिए ही इंदौर पहुंची है. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना का रिश्ता 2019 के आसपास शुरू हुआ. 7 जुलाई 2024 को, पलाश ने स्मृति के साथ "5 साल की एकजुटता" का जश्न मनाते हुए एक इंस्टाग्राम तस्वीर पोस्ट की. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
पलाश को कई मौकों पर स्मृति का समर्थन करते देखा गया है. डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के खिताब जीतने के बाद पलाश और स्मृति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
-
हालांकि उनकी शादी की सही तारीख अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह कपल अगले साल तक शादी कर सकता है. (फोटो क्रेडिट: Insta@palash_muchhal)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement