World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियो ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले किया अभ्यास

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आठवीं बार भिड़ रही हैं और सारे क्रिकेट प्रेमियों की नज़रे इस मैच पर रहेगी.

  • वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. फोटो: ANI
    वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • शुक्रवार को टीम ने कुछ देर तक मैदान पर वॉर्म-अप किया. उसके बाद लगभग सभी खिलाड़ी नेट्स करने चले गए. टीम ने करीब ढ़ाई घंटों तक नेट्स पर प्रैक्टिस की. फोटो: ANI
    शुक्रवार को टीम ने कुछ देर तक मैदान पर वॉर्म-अप किया. उसके बाद लगभग सभी खिलाड़ी नेट्स करने चले गए. टीम ने करीब ढ़ाई घंटों तक नेट्स पर प्रैक्टिस की. फोटो: ANI
  • इस दौरान बाबर आजम थ्रो-डाउन खेल कर फील्डिंग का अभ्यास करते दिखे. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने एक अन्य नेट्स में फुल स्ट्रेंथ के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस की. फोटो: ANI
    इस दौरान बाबर आजम थ्रो-डाउन खेल कर फील्डिंग का अभ्यास करते दिखे. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी ने एक अन्य नेट्स में फुल स्ट्रेंथ के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस की. फोटो: ANI
  • टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान कोच मिकी ऑथर से डिस्कसन के बाद नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए. फोटो: AFP
    टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान कोच मिकी ऑथर से डिस्कसन के बाद नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए. फोटो: AFP
  • Advertisement
  • गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी टीम ने करीब डेढ़ घंटों तक फील्डिंग का अभ्यास किया था। इस दौरान भी खिलाड़ी हाई कैच टपकाते नजर आए. इनमें नवाब और सऊद शकील शामिल हैं. फोटो: AFP
    गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी टीम ने करीब डेढ़ घंटों तक फील्डिंग का अभ्यास किया था। इस दौरान भी खिलाड़ी हाई कैच टपकाते नजर आए. इनमें नवाब और सऊद शकील शामिल हैं. फोटो: AFP