कप्तान बदलने के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट में हुआ फिर से बड़ा फेरबदल

वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव का दौर जारी है. उमर गुल को पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है जबकि सईद अजमल को स्पिन कोच नियुक्त किया गया.

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
फोटो: ANI
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • बाबर आज़म के इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर और वहाब रियाज को चीफ सिलेक्टर बनाया गया.  
फोटो:  @Instagram/m_hafeez8
    बाबर आज़म के इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर और वहाब रियाज को चीफ सिलेक्टर बनाया गया. फोटो: @Instagram/m_hafeez8
  • इसके अलावा, पाकिस्तान ने पूर्व पाक क्रिकेटर उमर गुल और सईद अजमल को अपने खेमे में शामिल किया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी है.  
फोटो: @Instagram/umargulofficial
    इसके अलावा, पाकिस्तान ने पूर्व पाक क्रिकेटर उमर गुल और सईद अजमल को अपने खेमे में शामिल किया है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी है. फोटो: @Instagram/umargulofficial
  • उमर इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे.
फोटो: @Instagram/rsaeedajmal
    उमर इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ यह भूमिका निभाएंगे. फोटो: @Instagram/rsaeedajmal
  • Advertisement
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं.  पीसीबी ने टी20 फॉर्मेट में शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए शान मसूद कप्तानी करेंगे.
फोटो: PTI
    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं. पीसीबी ने टी20 फॉर्मेट में शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए शान मसूद कप्तानी करेंगे. फोटो: PTI
  • पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, वहां टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसलिए पाकिस्तान अपनी सारी कमजोरियों को दूर करना चाहता है.  
फोटो: ANI
    पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, वहां टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसलिए पाकिस्तान अपनी सारी कमजोरियों को दूर करना चाहता है. फोटो: ANI