PAK vs SL: तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने ऐसा धमाका कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तंजीद हसन को आउट करते ही शाहीन अफरीदी ने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शाहीन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
-
शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही ODI में एक तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज 100 विकेट पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फोटो: ANI
-
शाहीन ने अपने 51वें वनडे मैच में विकेटों का शतक लगाया है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 53 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे. फोटो: ANI
-
इसके अलावा, शाहीन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फोटो: ANI
-
हालांकि, ओवरऑल वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड संदीप लामिछाने के नाम हैं. संदीप लामिछाने ने 42 मैच में 100 वनडे विकेट हासिल किए थे. फोटो: ANI
-
शाहीन अब विश्व क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे आगे इस सूची में नेपाल के संदीप लामिछाने (42 मैच) और अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) हैं.
-
शाहीन अफरीदी औसत के मामले में केवल मुश्ताक (21.78), सईद अजमल (22.72) और वसीम अकरम (23.52) से पीछे हैं. फोटो: PTI
-
शाहीन ने अपना पहला वनडे मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था. वह पिछले कुछ समय से अपनी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. फोटो: PTI
-
शाहीन पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले 21वें गेंदबाज बन गए. फोटो: PTI
Advertisement
Advertisement
Advertisement