ODI World Cup 2023: पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत के ये 6 खिलाड़ी

आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा. मगर इस बार कई स्टार खिलाड़ी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने के लिए उतरने वाले हैं.

  • BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने भारत के 6 नए खिलाड़ियों की किस्मत खोल दी है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे.  
फोटो: AFP
    BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने भारत के 6 नए खिलाड़ियों की किस्मत खोल दी है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. फोटो: AFP
  • Advertisement
  • सूर्यकुमार यादव भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. सूर्यकुमार ने अपनी ताकत, नए शॉट और 360 डिग्री पर शॉट खेलने की क्षमता से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रभावित किया है. 
फोटो: ANI
    सूर्यकुमार यादव भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. सूर्यकुमार ने अपनी ताकत, नए शॉट और 360 डिग्री पर शॉट खेलने की क्षमता से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रभावित किया है. फोटो: ANI
  • मोहम्मद सिराज भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. मोहम्मद सिराज टीम में एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में काफी प्रगति की है. 
फोटो: ANI
    मोहम्मद सिराज भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. मोहम्मद सिराज टीम में एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में काफी प्रगति की है. फोटो: ANI
  • श्रेयस अय्यर भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट के संभवत: सबसे महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
फोटो: ANI
    श्रेयस अय्यर भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट के संभवत: सबसे महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • शार्दुल ठाकुर भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. मुंबई का यह गेंदबाजी ऑलराउंडर ‘पालघर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर है.  
फोटो: ANI
    शार्दुल ठाकुर भारत के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. मुंबई का यह गेंदबाजी ऑलराउंडर ‘पालघर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर है. फोटो: ANI
  • विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारत के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. अंतिम 15 में ईशान किशन के चयन को लेकर थोड़ा संदेह था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में उनकी 82 रन की शानदार पारी ने ईशान को वर्ल्ड कप टीम बना दिया.   
फोटो: PTI
    विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारत के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. अंतिम 15 में ईशान किशन के चयन को लेकर थोड़ा संदेह था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में उनकी 82 रन की शानदार पारी ने ईशान को वर्ल्ड कप टीम बना दिया. फोटो: PTI
  • सेलेक्शन कमिटी ने शुभमन गिल की किस्मत खोल दी है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने पिछले 12 महीने में सभी प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है.  
फोटो: ANI
    सेलेक्शन कमिटी ने शुभमन गिल की किस्मत खोल दी है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने पिछले 12 महीने में सभी प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. फोटो: ANI
  • Advertisement