क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी से मचाया तहलका, बना दिए कई धांसू रिकॉर्ड

क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 174 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा शतक है. डी कॉक 2023 वर्ल्ड कप में 1 से ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

  • साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में 174 रनों की धुआंधार पारी खेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 
फोटो: ANI
    साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में 174 रनों की धुआंधार पारी खेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में डिकॉक, कोहली और रोहित के अलावा फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हैं. 
फोटो: ANI
    वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में डिकॉक, कोहली और रोहित के अलावा फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हैं. फोटो: ANI
  • वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में क्विंटन डी कॉक पहले ऐसे खिलाड़ी गए हैं जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं.   
फोटो: ANI
    वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में क्विंटन डी कॉक पहले ऐसे खिलाड़ी गए हैं जो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं. फोटो: ANI
  • वर्ल्ड कप में इससे पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रनों की पारी का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था, जिन्होंने साल 2007 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली थी. 
फोटो: @Insta/gilly381
    वर्ल्ड कप में इससे पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रनों की पारी का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था, जिन्होंने साल 2007 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली थी. फोटो: @Insta/gilly381
  • Advertisement
  • क्विंटन डी कॉक अब वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए दूससे सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 
फोटो: ANI
    क्विंटन डी कॉक अब वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए दूससे सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. फोटो: ANI
  • वहीं वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाले डी कॉक पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं. वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है जिन्होंने साल 2019 में 5 शतकीय पारी खेली थी.  
फोटो: ANI
    वहीं वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाले डी कॉक पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं. वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है जिन्होंने साल 2019 में 5 शतकीय पारी खेली थी. फोटो: ANI
  • डी कॉक अब साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 4 शतकों के साथ एबी डी विलियर्स हैं. 
फोटो: ANI
    डी कॉक अब साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 4 शतकों के साथ एबी डी विलियर्स हैं. फोटो: ANI
  • Advertisement