ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होंगे ये 5 बड़े बदलाव

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और जल्द ही इसका बिगुल बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में MS Dhoni की कप्तानी में जीता था.

  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. क्रिकेट फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. 
फोटो: @Twitter/cricketworldcup
    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. क्रिकेट फैन्स को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. फोटो: @Twitter/cricketworldcup
  • Advertisement
  • टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 
फोटो: @Twitter/cricketworldcup
    टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. फोटो: @Twitter/cricketworldcup
  • बता दें कि इस बार का यह वर्ल्ड कप अपने आप में एक अलग ही इतिहास रचने जा रहा है. इस बार कुछ चीजें ऐसी होंगी जो पहले कभी नहीं हुई हैं. 
फोटो: AFP
    बता दें कि इस बार का यह वर्ल्ड कप अपने आप में एक अलग ही इतिहास रचने जा रहा है. इस बार कुछ चीजें ऐसी होंगी जो पहले कभी नहीं हुई हैं. फोटो: AFP
  • सबसे बड़ी बात तो यही होगी कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेला भारत ही करेगा. ऐसा क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. 
फोटो: AFP
    सबसे बड़ी बात तो यही होगी कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेला भारत ही करेगा. ऐसा क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. फोटो: AFP
  • Advertisement
  • आईसीसी ने क्‍यूरेटर्स से पिचों पर अधिक घास रखने को कहा है. इसके अलावा सीमा रेखा भी कम से कम 70 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं. 
फोटो: AFP
    आईसीसी ने क्‍यूरेटर्स से पिचों पर अधिक घास रखने को कहा है. इसके अलावा सीमा रेखा भी कम से कम 70 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं. फोटो: AFP
  • आईसीसी की ओर से जून 2023 में ही सॉफ्ट सिग्नल का नियम समाप्‍त किया जा चुका है. इसलिए वर्ल्ड कप में सॉफ्ट सिग्नल नियम नहीं दिखेगा.
फोटो: AFP
    आईसीसी की ओर से जून 2023 में ही सॉफ्ट सिग्नल का नियम समाप्‍त किया जा चुका है. इसलिए वर्ल्ड कप में सॉफ्ट सिग्नल नियम नहीं दिखेगा. फोटो: AFP
  • 1975 में जब पहली बार वनडे विश्व कप हुआ, तो विजेता को 9000 पाउंड की पुरस्कार राशि मिली थी. इस बार 365 गुना बढ़ा कर करीब 33.20 करोड़  विजेता को दिये जायेंगे.  
फोटो: @Twitter/JayShah
    1975 में जब पहली बार वनडे विश्व कप हुआ, तो विजेता को 9000 पाउंड की पुरस्कार राशि मिली थी. इस बार 365 गुना बढ़ा कर करीब 33.20 करोड़ विजेता को दिये जायेंगे. फोटो: @Twitter/JayShah
  • Advertisement