World Boxing Championship: नीतू और स्वीटी ने रचा इतिहास, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीते ऐतिहासिक स्वर्ण पदक
World Boxing Championship: नई दिल्ली में आयोजित महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में शनिवार को भारतीय मुक्केबाज नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने कमाल की जीत दर्ज कर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस ने 48 किलो भारवर्ग में खिताब जीता. वहीं अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने 81 किलो भारवर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की.
-
राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतू (48 किग्रा) ने अपनी शानदार फार्म बरकरार रखते हुए दो बार की एशियाई कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तांसेटसेग को 5-0 से एकतरफा अंदाज में हराकर पहली बार विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल कर लिया. (फोटो: @BFI_official)
-
तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्वीटी (81 किग्रा) को चीन की वांग लीना के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक हासिल करने के लिए बाउट की समीक्षा के बाद अंकों के आधार पर 4-3 से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. (फोटो: @BFI_official)
-
आज मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन अपने-अपने फाइनल बाउट के लिए रिंग में उतरेंगी.(फोटो: @BFI_official)
Advertisement