न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर के अर्धशतकों और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 22 रन से जीत दर्ज की.
-
मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी और 79 रनों की पारी खेली.
-
रॉस टेलर की 73 रन की नाबाद पारी ने न्यूजीलैंड को बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया.
-
श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे की शतकीय पारी के बाद ऑकलैंड में भी भारत की तरफ से अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो भी भारत के काम नहीं आई.
-
मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले काइली जैमिसन को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच में 24 गेंदों में 25 रन की पारी के साथ ही 2 विकेट भी लिए.
-
रवींद्र जडेजा ने विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी की याद ताजा करते हुए भारत के लिए एक संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन मैच को फिनिश लाइन के पार नहीं ले जा सके.
-
न्यूजीलैंड ने मैच में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़ बना ली है.
Advertisement
Advertisement