2026 का आगाज: तस्वीरों में देखें कैसे देश-दुनिया में छाया नए साल का खुमार

देश-दुनिया में नए साल का स्‍वागत बेहद धूमधाम से हुआ. कहीं आतिशबाजी ने आसमान को रोशन किया तो कहीं सड़कों पर लोगों की भीड़ एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी साझा करती नजर आई. दिल्‍ली से न्‍यूयॉर्क और पेरिस से टोक्‍यो और बीजिंग तक हर कहीं जश्‍न का आलम देखने को मिला. आइए कुछ तस्‍वीरों की जुबानी जानते हैं कि कैसे दुनिया पर नए साल का खुमार छाया है.

  • नए साल के मौके पर सबसे ज्‍यादा उत्‍साह युवाओं में दिखा. बड़ी संख्‍या में युवा पार्टी के लिए अपने घरों से निकले.
    नए साल के मौके पर सबसे ज्‍यादा उत्‍साह युवाओं में दिखा. बड़ी संख्‍या में युवा पार्टी के लिए अपने घरों से निकले.
  • Advertisement
  • देश में कई लोगों ने नए साल को मनाने के लिए अलग-अलग शहरों को चुना.
    देश में कई लोगों ने नए साल को मनाने के लिए अलग-अलग शहरों को चुना.
  • नए साल के मौके पर देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में आतिशबाजी की गई, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटे.
    नए साल के मौके पर देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में आतिशबाजी की गई, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटे.
  • नए साल का जश्‍न कई लोगों ने सड़कों पर मनाया. कई लोग सड़कों पर डांस करते नजर आए.
    नए साल का जश्‍न कई लोगों ने सड़कों पर मनाया. कई लोग सड़कों पर डांस करते नजर आए.
  • Advertisement
  • इस मौके पर जबरदस्‍त आतिशबाजी ने हर किसी को रोमांचित कर दिया.
    इस मौके पर जबरदस्‍त आतिशबाजी ने हर किसी को रोमांचित कर दिया.
  • नए साल के मौके पर देश के विभिन्‍न इलाकों में रोशनी की गई.
    नए साल के मौके पर देश के विभिन्‍न इलाकों में रोशनी की गई.
  • नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ बाहर निकले.
    नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ बाहर निकले.
  • Advertisement
  • रोशनी से जगमगाते बैलून के रंगों ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया.
    रोशनी से जगमगाते बैलून के रंगों ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया.
  • दिल्‍ली में नए साल के मौके पर सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए.
    दिल्‍ली में नए साल के मौके पर सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए.
  • कोलकाता में हजारों की संख्‍या में लोग अलग-अलग आयोजनों में जुटे.
    कोलकाता में हजारों की संख्‍या में लोग अलग-अलग आयोजनों में जुटे.
  • Advertisement
  • वाराणसी में दीपों से घाटों को सजाया गया और नए साल का स्‍वागत किया गया.
    वाराणसी में दीपों से घाटों को सजाया गया और नए साल का स्‍वागत किया गया.
  • चीन में हजारों गुब्‍बारों को आसमान में छोड़कर के नए साल का जश्‍न मनाया गया.
    चीन में हजारों गुब्‍बारों को आसमान में छोड़कर के नए साल का जश्‍न मनाया गया.