नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर देखते ही देखते आग का गोला बना प्लेन, तस्वीरें देख रह जाएंगे सन्न
-
नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया. इसमें 19 लोग सवार थे, जिसमें से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
-
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया.
-
विमान हादसे में 19 लोगों में से एक पायलट की जान बची है जो बुरी तरह घायल हैं, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
-
नेपाल प्लेन क्रैश की तस्वीरों में देख सकते हैं कि विमान के परखच्चे उड़ गए.
-
काठमांडू विमान हादसे के तुरंत बाद ही बचाव टीम राहत पहुंचाने के काम में जुट गई, मगर हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी थी.
-
काठमांडू एयरपोर्ट पर इस हादसे के बाद विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा.
-
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार लोग इंजीनियर और तकनीशियन थे.
-
-
काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें दो कैप्टन दो क्रू मेंबर औऱ 15 यात्री थे.
-
नेपाल में सबसे भीषण विमान हादसा साल 1992 में हुआ था, जिसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी.
-
त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास केवल एक ही रनवे है. ऐसे में हवाई यातायात को प्रबंधित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
-
सौर्य एयरलाइंस का नेपाल का घरेलू विमान एन9एएमई नियमित रखरखाव कार्य के लिए पोखरा जा रहा था जब पूर्वाह्न 11 बजकर 11 मिनट पर यह हादसा हुआ.
-
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के खोज व बचाव केंद्र ने एक बयान में बताया कि बमबॉर्डियर सीआरजे-200 विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें तुरंत आग लग गयी.
-
सौर्य एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी नेपाल में पांच पर्यटक स्थलों के लिए विमानों का संचालन करती है। उसके बेड़े में तीन बमबॉर्डियर सीआरजे-200 विमान शामिल हैं.
-
हाल के वर्षों में खराब हवाई सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए नेपाल की आलोचना की गई है, लेकिन इन दुर्घटना की वजहों में मानवीय भूल के अलावा आंशिक रूप से अचानक मौसम परिवर्तन और दुर्गम चट्टानी इलाकों में स्थित हवाई पट्टियां भी शामिल हैं.
-
नेपाल के नागरिक उड्डयन निकाय के अनुसार, अगस्त 1955 में पहली दुर्घटना के बाद से देश में हवाई दुर्घटनाओं में 914 लोग मारे गए हैं.
-
पिछले साल जनवरी में, यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच भारतीयों सहित सभी 72 लोग मारे गए थे। दुर्घटना का कारण मानवीय भूल बताया गया.
-
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement